शीतला अष्टमी या बसौड़ा कब है?
शीतला अष्टमी हर साल होली के आठवें दिन मनाई जाती है, जहां होली की पूजा की जाती है, वहीं, बसौड़े की पूजा की जाती चैत्र मास की अष्टमी तिथि 25 मार्च, शुक्रवार सुबह 2 बजकर 39 मिनट पर आरंभ होगी, वहीं 26 मार्च, शनिवार सुबह 12 बजकर 34 मिनट पर समाप्त होगी
क्यों लगाते हैं बासी खाने का भोग?
शीतला माता स्वच्छता की अधिष्ठात्री देवी हैं, मान्यता है कि इस पर्व पर भोजन नहीं बनता बल्कि उसी चढ़े हुए बासी भोग को प्रसाद के रूप में ग्रहण किया जाता है। इसके पीछे तर्क यह है कि इस समय से ही बसंत की विदाई होती है और ग्रीष्म का आगमन होता है, इसलिए अब यहां से आगे हमें बासी भोजन से परहेज करना चाहिए
ग्रीष्म ऋतू में घर और आस पास के स्वछता बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि इस ऋतू में मक्खी-मच्छर और गन्दगी से सम्भंदित रोग से ग्रसित होने का डर रहता है
संस्कार क्रिया से शरीर, मन और आत्मा मे समन्वय और चेतना होती है, कृप्या अपने प्रश्न साझा करे, हम सदैव तत्पर रहते है आपके प्रश्नो के उत्तर देने के लिया, प्रश्न पूछने के लिया हमे ईमेल करे sanskar@hindusanskar.org संस्कार और आप, जीवन शैली है अच्छे समाज की, धन्यवाद्
Comments