top of page
Writer's picturehindu sanskar

अवश्य पढ़े -सूर्य ग्रहण ,आप और राशि के बारे में कुछ जरूरी सूचनाएं

सर्वसाधारण को वेद शास्त्रों के मतानुसार सूचित किया जाता है दिनांक 21 जून 2020 दिन रविवार को पड़ने वाला सूर्य ग्रहण एक प्राकृतिक खगोलीय घटना है जो आदिकाल से घटित होती आ रही है जनमानस को विशेष चिंता करने की आवश्यकता नहीं है पर हां जिन राशियों के ऊपर ज्योतिष के आधार से अनिष्ट कारी योग बनते हैं उनको विशेष रूप से अपने इष्ट देव की आराधना करनी चाहिए इस आराधना में किसी भी प्रकार से मूर्ति का स्पर्श दर्शन पर्सन करना वर्जित है! जिन राशियों के लिए यह ग्रहण अशुभ है उन चार राशि वालों को विशेष रूप से मनन चिंतन आराधन करना आवश्यक है!

सूर्य ग्रहण के बारे में कुछ जरूरी सूचनाएं
  1. मिथुन राशि वालों को विशेष रूप से संकट हरण गणेश स्त्रोत का पाठ करना चाहिए या अन्य किसी भी प्रकार से गणेश जी की विशेष रूप से आराधना करनी चाहिए सभी प्रकार के अनिष्ट निश्चित रूप से दूर होंगे!

  2. कर्क राशि वालों को भगवान शिव की आराधना में जैसे महामृत्युंजय मंत्र का जाप एवं पंचाक्षर या सडाक्षर स्त्रोत्र का पाठ करना चाहिए!

  3. मीन राशि वालों को भगवान विष्णु की आराधना में विशेष रूप से विष्णु सहस्त्रनाम पुरु सूक्त पाठ करना चाहिए!

  4. वृश्चिक राशि वालों को हनुमान जी की आराधना में सुंदरकांड बजरंग बाण आदि का पाठ करना चाहिए!


👉 विशेष - उपरोक्त चार राशि वालों को स्नान ध्यान इत्यादि से निवृत्त होकर शुद्ध आसन पर बैठकर अपनी राशि के अनुसार देव आराधना करनी चाहिए!


👉 मध्यम फलदाई राशि वालों के लिए देव आराधना इस प्रकार है जैसे -

  1. वृषभ राशि वालों को दुर्गा की आराधना करनी चाहिए!

  2. तुला राशि बालों को भी दुर्गा आराधना करनी चाहिए!

  3. कुंभ राशि वालों को हनुमान जी की आराधना करनी चाहिए!

  4. धनु राशि वालों को भगवान विष्णु की आराधना करना चाहिए!

👉 सामान्यता शुभ फलदाई राशि वालों को भी गणेश शिव एवं भगवान विष्णु की आराधना करना फलदाई होगा!


👉 सामान्यता सभी राशि वालों को विशेष रूप से गणेश विष्णु एवं शिव सूर्य आराधना करना फलदाई सिद्ध होगा!


👉 कृप्या अपने प्रश्न साझा करे, हम सदैव तत्पर रहते है आपके प्रश्नो के उत्तर देने के लिए , शास्त्री जी से प्रश्न पूछने के लिया हमे ईमेल करे sanskar@hindusanskar.org संस्कार और आप, जीवन शैली है अच्छे समाज की, धन्यवाद् 

58 views0 comments

Comments


bottom of page