सनातन धर्म सिर्फ धर्म हे नहीं बल्कि विज्ञानं भी है, जिसे हम समय के साथ भूलते जा रहे है, हम हर संस्कार को आज के परिवेश में दकियानूसी बोले कर नज़रअंदाज़ कर रहे है
क्या आपको पता है के हमे नीचे बैठ कर भोजन क्यों करना चाहिए, नीचे बैठकर भोजन करते वक़्त बार बार हमे भोजन ग्रहण करने के लिए भोजन की तरफ झुकना पड़ता है और फिर पीछे होना पड़ता है, इस प्रकार हमारे पेट की मासपेशिया निरंतर कार्य करती रहती है, जिससे हमारे पाचन में बहुत मदद मिलती है और पाचन क्रिया ठीके रहती है,
दूसरा हम धरती माता के स्पर्श में रहते है जो हमे पांच तत्त्व का बोध करता है और प्रकृति से जुड़ा रखता है,
संस्कार क्रिया से शरीर, मन और आत्मा मे समन्वय और चेतना होती है, कृप्या अपने प्रश्न साझा करे, हम सदैव तत्पर रहते है आपके प्रश्नो के उत्तर देने के लिया, प्रश्न पूछने के लिया हमे ईमेल करे sanskar@hindusanskar.org संस्कार और आप, जीवन शैली है अच्छे समाज की, धन्यवाद्
Comentarios